अगर आपने जियो फ़ोन बुक किया है और आपके पैसे कट गए लेकिन कोई मैसेज नहीं आया। तो ये ब्लॉग आपके लिए है। जियो फ़ोन की प्री - बुकिंग 24th अगस्त 2017 को शुरू हुआ था , जैसे ही साइट ऑनलाइन हुआ जियो का वेबसाइट क्रैश हो गया क्युकी जियो चाहने वालो की संख्या बहुत है। लेकिन कुछ घंटो बाद उसे ठीक कर दिया गया और प्री -बुकिंग फिर से चालू हुयी। बहुतों के पास बुकिंग का मैसेज आ गया लेकिन बहुतो के पास बुकिंग का कोई मैसेज नहीं आया जबकि उनका पैसा काट गया। जियो कॉल सेंटर में कॉल करने पर अधिकारी ''हमारे पास अभी कोई इन्फोर्मशन नहीं हैं " कह कर फ़ोन डिसकनेक्ट कर देते थे।
कैसे जाने आपका फ़ोन बुक हुआ की नहीं |
अगर आपने जिओ नंबर से बुक किया है तो
कैसे जाने आपका फ़ोन बुक हुआ की नहीं |
अगर आपने जिओ नंबर से बुक किया है तो
- MY Jio एप्लीकेशन इनस्टॉल करें Android and iOS
- इनस्टॉल करने के बाद खोले
- फिर राइट स्वाइप करे आपको "My Voucher" दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना हैं।
- आप जैसे ही राइट स्वाइप करते है आपको वहाँ पर आपके वाउचर की जानकारी मिल जाएगी
- अगर वहाँ पर कोई भी वाउचर नहीं दिख रहा तो समझिये आपका JioPhone बुक नहीं हुआ।
और पढ़े : Intex यूजर को मिलेगा 25 GB ज्यादा डेटा जियो के Rs. 309 और इससे ऊपर के रिचार्ज पर
नोट : My Jio एप्लीकेशन उसी नंबर से खोले ,जो नंबर Jio Phone बुक करते समय दिया था।
नोट : My Jio एप्लीकेशन उसी नंबर से खोले ,जो नंबर Jio Phone बुक करते समय दिया था।
अगर आपने किसी अन्य नंबर से बुक किया है तो
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा https://goo.gl/f5uFqU
- फिर आपको अपना नंबर डालना होगा जो आपने JioPhone बुक करते समय दिया था
- अगर आपको यहाँ पर कुछ नहीं दिखा रहा तो समझिये आपका फ़ोन बुक नहीं हुआ
क्या करें जब फ़ोन बुक न हुआ हो तो
- आपका पैसा आपके खाते में वापस आ जाएगा
- अच्छा होगा अगर आप अपने बैंक में कम्प्लेन दर्ज कर दे।
निंश्चिंत रहे आपका पैसा कही नहीं जाने वाला।
नोट : JioPhone की डिलीवरी 21 सितम्बर 2017 से होगी। सूत्र
No comments:
Post a Comment